समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक बार फिर आगामी 10 जनवरी से प्रत्येक रविवार को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए सीएमओ कार्यालय को निर्देश प्राप्त हो गए हैं।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव के अनुसार 10 जनवरी 2021 से प्रत्येक रविवार को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक सभी ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। निर्देशों के अनुसार प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने के कारण उक्त केन्द्रों पर कार्यरत सम्बन्धित कार्मिकों में से चिकित्सक को रविवार के अवकाश के स्थान पर शनिवार को एवं फार्मासिस्ट को रविवार के अवकाश के स्थान पर शुक्रवार के दिन अवकाश की प्रतिपूर्ति की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त सम्बन्धित केन्द्र पर कार्यरत स्टाफ में से आधे स्टाफ को शुकवार एवं आधे स्टाफ को शनिवार को प्रतिपूर्ति अवकाश दिया जायेगा। स्टाफ को प्रतिपूर्ति अवकाश के दिवस के सम्बन्ध में यह निर्णय सम्बन्धित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी द्वारा लिया जायेगा। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में प्रचलित कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा।