शतरंज प्रतियोगिता अंडर 9 बालक वर्ग में अनय अग्रवाल विजेता
बिजनौर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 106 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर सर्वज्ञ भारद्वाज, द्वितीय पर सुन्दरम गजराल और तृतीय पर दुष्यंत कुमार रहे। विजेताओं को नगद...
बिजनौर। जिला प्रशासन, चैस एसोसिएशन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में चैस क्लस इंदिरा बाल भवन में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार एवं चैस एसोसिएशन के सचिव दुष्यंत कुमार और अनन्त पंवार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता सात चरणों में सम्पन्न हुयी जिसमें कुल 106 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अन्तिम खेल के पश्चात सर्वज्ञ भारद्वाज को प्रथम, सुन्दरम गजराल को द्वित्तीय एवं दुष्यंत कुमार को तृतीय विजेता घोषित किया गया। वेस्ट महिला खिलाड़ी बरीरा रजी और वेटरन खिलाड़ी सुरेन्द्र अरोड़ा रहे। अंडर 7 बालक वर्ग में विजेता स्वर्णिम चौधरी बालिका आर्यका सिंह, अण्डर 9 बालक वर्ग में विजेता अनय अग्रवाल और गौरी त्यागी, अण्डर 11 बालक वर्ग में विजेता एकाक्ष गुप्ता और दिया वशिष्ठ रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि डीएम अंकित अग्रवाल ने नगद पुरूस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शतरंज प्रतियोगिता को सफल बनाने में नूतन भारद्वाज, नितिन बालियान, डा.आकाश अग्रवाल, सीमा वशिष्ठ, वन्दना चौहान, मीनाक्षी चौधरी, राजकुमारी यादव आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।