ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौररुपयो से भरा बैंग संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक से गायब

रुपयो से भरा बैंग संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक से गायब

कोतवाली की बैंक शाखा में रुपये जमा करने आए पम्प कर्मचारी का रुपयों से भरा बैग संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। बैंक में लगे केमरों से बैग उठाकर ले जाते हुए एक लगभग आठ वर्षीय लड़की को देखा गया।...

रुपयो से भरा बैंग संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक से गायब
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 11 Sep 2017 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली की बैंक शाखा में रुपये जमा करने आए पम्प कर्मचारी का रुपयों से भरा बैग संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। बैंक में लगे केमरों से बैग उठाकर ले जाते हुए एक लगभग आठ वर्षीय लड़की को देखा गया। पम्प स्वामी की तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है।बिजनौर मार्ग पर स्थित हरि फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पम्प पर गांव अलीपुर मान निवासी रोहिताश कर्मचारी के रूप में तैनात है। रोहिताश कोतवाली दहात में बिजनौर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये जमा कराने आया था। कर्मचारी लगभग एक लाख दो हजार रुपयों से भरा थैला बैंक केश रूम के पीछे की ओर मेज पर रखकर रुपये जमा करने का वाउचर भरने लगा। उसका नोट से भरा थेला मेज पर से सदिग्ध परिस्थित में गायब हो गया। पुलिस ने बैंक का मुख्य चैनल बंद कराकर चोर की तलास में ग्राहकों की भी तलासी ली, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिली। सूचना पर दरोगा अन्य स्टॉफ के साथ बैंक पहुंचा ओर बैंक में लगे सीसीटीवी केमरे की फुटेज देखी। केमरे की फुटेज में थैला उठाकर ले जाते समय लगभग आठ वर्षीय लडकी को ले जाते हुए देखा गया। घटना की लिखित तहरीर पम्प मालिक संजय सिहं ने दी। पुलिस ने पम्प मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें