ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरलैब टैक्नीशियन के कोरोना पाजेटिव आने पर सीएचसी बंद

लैब टैक्नीशियन के कोरोना पाजेटिव आने पर सीएचसी बंद

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर कार्यरत लैब टैक्नीशियन के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया...

लैब टैक्नीशियन के कोरोना पाजेटिव आने पर सीएचसी बंद
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 24 Jul 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर पर कार्यरत लैब टैक्नीशियन के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सीएचसी को सेनिटाइज कराने का कार्य किया गया। नगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे से क्षेत्र के लोगों में चिंता बढ़ गई है। नगर पंचायत साहनपुर क्षेत्र में एक चिकित्सक का कम्पाउडर कोरोना पाजेटिव मिला है। गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर के टेक्नीशियन की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने पर दो दिन के लिए सीएचसी समीपुर को बंद कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल को सेनिटाइज कराया गया है। नगर पंचायत साहनपुर क्षेत्र के चौक बाजार में एक चिकित्सक का क्लीनिक है। गुरुवार को चिकित्सक के यहां काम करने वाले कम्पाउन्डर युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आ गई। रिपोर्ट की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम साहनपुर पहुंची और युवक को एम्बुलैंस से कोविड केन्द्र स्वाहेड़ी ले गई। चिकित्सक की दुकान को सेनेटाइज किया गया है। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सक समेत कम्पाउडर के संपर्क में आ चुके लोगों के भी सैंपल लेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें