दो लोगों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद मचा हड़कंप
दो लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद यहां हडकम्प मच गया। पीडितों को उपचार के लिये भेजे जाने सहित उनके परिजनों को होम क्वारंटाईन कर दिया...

दो लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद यहां हडकम्प मच गया। पीडितों को उपचार के लिये भेजे जाने सहित उनके परिजनों को होम क्वारंटाईन कर दिया गया।बताया गया है कि गांव कासमपुरगढी निवासी युवक पहले से ही सीएचसी में क्वारंटाईन था, जबकि सभासद को स्वास्थ्य खराब होने के कारण उपचार के लिये परिजन मुरादाबाद स्थित निजी अस्पताल मुरादाबाद ले गये थे।
जहां उपचार शुरू होने से पहले कोरोना जांच कराई गयी तथा जांच के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पीडितों के घर आवाजाही रोके जाने के मद्देनजर बल्लियां लगाकर रास्ते बंद कर दिये गये हैं। दूसरी ओर नोडल अधिकारी डा. रजनीश कुमार के मुताबिक मंगलवार को सीएचसी स्थित आईसोलेशन वार्ड में क्वारंटाईन के तहत मौजूद सहित कोरोना संक्रमितों के परिजनों तथा प्रवासियों के 167 सैम्पिल कोरोना जांच के भेजे गए थे।
