Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरChandrashekhar Azad announced to contest from Nagina Lok Sabha elections

चंद्रशेखर आजाद ने की नगीना लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा

भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि स्वाभिमान के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 15 Dec 2023 04:40 PM
share Share

भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि स्वाभिमान के साथ जीना है, तो वोट के अधिकार को बेचना बंद करना होगा।

गांव नाथाडोई में बहुजन एकता सम्मलेन में चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा व आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं। देश में बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार नहीं मिलने से दलित, पिछड़ा व मुस्लिम युवक पढ़ लिखकर सड़क पर घूमने को मजबूर है। सरकार निजीकरण को बढ़ावा देने में लगी है। सरकार की नीतियों के कारण ही गरीब और अधिक गरीब तथा अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा है। उन्होंने नगीना लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए वहां जनसमूह से आशीर्वाद मांगा। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने की संचालन जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन ने किया। कार्यक्रम में जबर सिंह, वीरेंद्र सैनी, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

- 21 दिसंबर को डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी

जनपद में बढ़ते गुलदार के हमलों को देखते हुए चंद्रशेखर आजाद ने मंच से ही 21 दिसंबर को डीएम कार्यालय पर धरना दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धरने को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जब अधिकारियों का घेराव नहीं होगा, तब तक अधिकारी खेतों पर जाने वाले किसानों की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतेजाम नहीं करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें