ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसहकारी समितियों के सभापति और उपसभापति चुने गए

सहकारी समितियों के सभापति और उपसभापति चुने गए

जिले की 96 समितियों में सभापति और उपसभापति पद के लिए मंगलवार को मतदान हुए। अधिकांश जगह निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। सहकारी समिति के चुनाव में कई दिग्गजों को पटखनी...

सहकारी समितियों के सभापति और उपसभापति चुने गए
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 30 Jan 2018 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले की 96 समितियों में सभापति और उपसभापति पद के लिए मंगलवार को मतदान हुए। अधिकांश जगह निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। सहकारी समिति के चुनाव में कई दिग्गजों को पटखनी लगी।

सालों से सहकारी समितियों पर काबिज चले आ रहे परिवारों का वर्चस्व इस चुनाव में टूट गया।उधर, चंदक किसान सेवा सहकारी समिति चंदक स्टेशन के चुनाव में सभापति व उपसभापति निर्विरोध चुने गए। बैंक डेलीगेशन के लिये बैलेट पर प्रत्याशी का नाम व चस्पा सूची पर पति का नाम होने पर विपक्ष ने भारी आपत्ति जाहिर की। इसे लेकर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर मंड़ावर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

सूचना पर चुनाव मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की। इसमें उन्होंने निर्विरोध निर्वाचित को प्रमाण पत्र जारी किये तथा आपत्ति किये जाने वालों पर अग्रिम आदेश तक चुनाव निरस्त कर दिया।किसान सेवा सहकारी समिति चंदक स्टेशन के लिए निर्विरोध सभापति सूरज सिंह व उपसभापति सतेन्द्र चुने गये। अन्य डेलीगेशन जिसमें सहकारी बैंक के लिये उम्मीदवार अंजली का बैलेट में नाम व प्रदर्शित सूची में पति का नाम अजय प्रदर्शित होने पर विपक्ष के विपिन कुमार, धरमवती, कमलेश ने आपत्ति करते हुये हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर पुलिस व चुनाव मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और अग्रिम आदेश तक डेलगेशन चुनाव निरस्त करने की घोषणा की। चुनाव अधिकारी रविन्द्र सिह ने बताया की भूलवंश यह त्रुटि हो गयी है। चुनाव मजिस्ट्रेट प्रवीन मिश्रा ने बताया कि निर्विरोध सभापति व उपसभापति सहित अन्य को प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं। आपत्ति पर चुनाव प्रक्रिया उच्चाधिकारियों के अग्रिम आदेश तक रोक दी गयी हैं। चंदक मंडावर किसान सेवा सहकारी समित मंडावर में जितेन्द्र सभापति व मनोज कुमार उपसभापति निर्विरोध चुने गये। जहांगीर पुर समित में सभापति के चुनाव में सुरेन्द्र सिंह ने मुन्ने को 6.3 के अंतर से हराकर जीत हासिल की ।:::::::::::::मामले की जानकारी मिली है। बैंक में प्रतिनिधि भेजने की प्रक्रिया रोक दी गई है। अगली तारीख आने पर चुनाव कराया जाएगा। अमित त्यागी, एआर कोऑपरेटिव, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें