सपाइयों ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती
Bijnor News - समाजवादी पार्टी ने बिजनौर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई। विचार गोष्ठी में अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने उनके संघर्षों और लोकतंत्र में योगदान पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि...

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, बिजनौर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने जयप्रकाश नारायण के जीवन, उनके संघर्षों और लोकतंत्र को बचाने में निभाई गई उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सत्ता के विरुद्ध सत्य और जनहित की आवाज बुलंद की, जिसके कारण उन्हें सच्चा लोकतंत्र सेनानी कहा जाता है। जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा, कि समाजवादी पार्टी उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।
आज जब देश में लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है, तब जयप्रकाश नारायण जी के आदर्श पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। विचार गोष्ठी में गजेंद्र सिंह देवल, प्रभा चौधरी, सतपाल सिंह, महमूद कस्सार, राधा सैनी, मदन सैनी, बी.के. कश्यप, अखलाक पप्पू, अफजल उल हक, रामचंद्र भूय्यार, नमन प्रधान, डॉ. इरफान मलिक, संजय पाल, कासिम कुरैशी एवं अहमद खिज़र खान सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




