ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसीडीओ ने भूमि और सुहानी को किया सम्मानित

सीडीओ ने भूमि और सुहानी को किया सम्मानित

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 जनवरी को जिला खेल कार्यालय देवरिया में हुआ। जिसमें भूमि सिंह पुत्री राकेश पहलवान...

सीडीओ ने भूमि और सुहानी को किया सम्मानित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 21 Jan 2023 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 जनवरी को जिला खेल कार्यालय देवरिया में हुआ। जिसमें भूमि सिंह पुत्री राकेश पहलवान गांव किशनपुर ने 65 किलोभार इवेन्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सुहानी तोमर पुत्री अमन सिंह गांव कान्हा नंगला ने 56 किलोभार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इनकी इस उपलब्धि पर सीडीओ पूर्ण बोरा ने शनिवार को अपने कार्यालय में भूमि सिंह और सुहानी तोमर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया किया। सीडीओ ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करें। खेलों के माध्यम से जिले के साथ देश का नाम रोशन किया जा सकता है। सीडीओ ने बताया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य बालिकाओं के साथ इन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, राकेश पहलवान मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े