ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिजनौर में एक सप्ताह में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले

बिजनौर में एक सप्ताह में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले

अनलॉक के बाद से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर है। पिछले सात दिन में जिले में 127 नए केस मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 540 पर पहुंच गयी है। इस एक...

बिजनौर में एक सप्ताह में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 20 Jul 2020 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अनलॉक के बाद से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर है। पिछले सात दिन में जिले में 127 नए केस मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 540 पर पहुंच गयी है। इस एक सप्ताह में कईं सरकारी दफ्तरों में कोरोना की दस्तक खतरे की घंटी मानी जा रही है।

सड़कों-बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ने परिवहन के संसाधन मुहैया होने के साथ ही सावधानी का स्तर घटने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जून की समाप्ति पर जनपद में 288 केस थे। 1 जुलाई से 13 जुलाई तक यह संख्या बढ़कर 413 पर पहुंच गयी। आंकड़ों के अनुसार 14 जुलाई को 20 केस सामने आए। 15 को दो केस निकले तो 16 को 11 पॉजिटिव रोगी मिलने की पुष्टि हुई। 17 जुलाई को सर्वाधिक 49 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए। 18 जुलाई को फिर 16 रोगी मिले। 19 जुलाई को 11 और सोमवार 20 जुलाई की दोपहर तक ही 18 रोगी प्रकाश में आ गए। इस प्रकार इस एक सप्ताह में सप्ताह के आखिरी दिन की सुबह तक ही 127 कोरोना संक्रमित नए रोगी पाए गए। खास बात यह है, कि इस एक सप्ताह में एडीशनल सीएमओ के संक्रमित मिलने से लेकर थाने, पीएचसी आदि ही संक्रमित नहीं मिले। कोरोना का प्रसार डीपीओ, कलक्ट्रेट आदि अन्य सरकारी दफ्तरों तक पहुंच गया। इससे माना जा रहा है, कि संक्रमण की कड़ियां बढ़ती जा रही हैं और यह पूरे जनपदवासियों के लिए खतरे का संकेत है। सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

तारीख केस

14 जुलाई- 20

15 जुलाई- 02

16 जुलाई- 11

17 जुलाई- 49

18 जुलाई- 16

19 जुलाई- 11

20 जुलाई- 18 (दोपहर तक)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें