विवाहिता के साथ मारपीट के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विवाहिता के साथ मारपीट करने जेठ द्वारा दुष्कर्म करने और तलाक देने के मामले में पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति, सास सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज...
विवाहिता के साथ मारपीट करने जेठ द्वारा दुष्कर्म करने और तलाक देने के मामले में पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति, सास सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिशोध व मुस्लिम विवाह अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने थाने में दी तहरीर में कहा था कि उसका निकाह कुछ समय पूर्व धामपुर थाना क्षेत्र के गांव अमखेड़ा निवासी युवक साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके वालों से मोटरसाइकिल व दहेज की मांग करते रहते थे। मांग पूरी न होने पर मारपीट और उत्पीड़न और पति पर तीन बार तलाक देने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी। विवाहिता ने जेठ पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने उसके पति, जेठ तथा ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज, दुष्कर्म व मुस्लिम विवाह अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।