गतरात्रि अज्ञात लोगों ने एक खोखे में आग लगा दी। आग लगने से खोखा जलकर खाक हो गया और उसमें रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
ग्राम स्याऊ निवासी फखरू का ग्राम स्याऊ में मुख्य तिराहे पर हाईवे के किनारे स्कूल के ठीक सामने लोहे का खोखा है। खोखे में वह पान, बीड़ी, सिगरेट व किराने का सामान बेचता है। बताते हैं कि बीती रात करीब दो बजे शरारती तत्वों ने खोखे में आग लगा दी। आग लगने का रात में किसी को पता नहीं लगा और प्रातः जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और उन्होंने खोखे को जलते हुए देखा। लेकिन, तब तक खोखा जलकर राख हो चुका था। उसमें रखा लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख में तब्दील हो गया था। दुकान स्वामी के मुताबिक खोखे में रखा इनवर्टर, बैटरा, फ्रिज, बिसलरी, कोल्ड ड्रिंक, बीड़ी, सिगरेट, चॉकलेट, माचिस, टॉफी, बिस्कुट आदि जलकर राख हो गए। खोखे स्वामी के मुताबिक खोखे में रखा लाखांे रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में शुरू कर दी है।