ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबुलाकी हत्यांकाड का खुलासा, एक आरोपी दबोचा

बुलाकी हत्यांकाड का खुलासा, एक आरोपी दबोचा

तीसरे चरण के चुनाव से एक दिन पहले हुए बुलाकी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि, दो फरार है। पकड़े गए आरोपी के पास से ब्रेजा कार भी बरामद की गई...

बुलाकी हत्यांकाड का खुलासा, एक आरोपी दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 22 May 2019 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

तीसरे चरण के चुनाव से एक दिन पहले हुए बुलाकी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जबकि, दो फरार है। पकड़े गए आरोपी के पास से ब्रेजा कार भी बरामद की गई है।

वहीं 32 बोर का एक रिवाल्वर और पांर्च जिंदा कारतूस मिले हैं। बुधवार को पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बुलाकी हत्यांकाड की विवेचना में तीन हत्यारोपियों के नाम प्रकाश में आए। कहा कि जिनमें शामिल एक आरोपी रोहित पुत्र राजीव निवासी जीएच फोर ए जलवायु विहार थाना सेक्टर बीस पंचकुला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त कार ब्रेजा और एक 32 बोर रिवॉल्वर मय पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं विनित उर्फ विक्की मिश्रा पुत्र विजेंद्र्र सिंह निवासी मित्राऊ थाना बाबा हरिदास नगर दिल्ली और सुनील राणा निवासी फतेहावाद हिसार अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। जिनके पकड़ने के लिए 19 मई को सुनील को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी लेकिन, विक्की और सुनील ने जगुआर गाड़ी से भागने का प्रयास किया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। उक्त जगुआर गाड़ी में एक पिस्टल बरामद हुआ है। हालांकि सुनील और विक्की भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकतले। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हम लोग खाने पीने के शौकीन हैं जोकि घूमने फिरने जाते रहते हैं। 21 अप्रैल को भी बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक फार्म हाऊस पर आए थे। जहां एक ढाबे पर शराब पी और खाना खाया। इसके बाद रामपुर जाना चाह रहे थे। रास्ते में रास्ता पूछने को लेकर बाइक सवार तीन लोगों से कहासुनी हो गई। सुनील ने एक बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया, जिसमें बाइक सवार हमलावर हुए तो सुनील और विक्की ने गोली मार दी। गौरतलब है कि इसमें मुकंदपुर निवासी बुलाकी की मौत हो गई थी जबकि, फिरोजी और महावीर घायल हुए थे। उस वक्त हत्याकांड को राजनैतिक रूप देने का प्रयास किया गया था। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों पर हत्या किए जाने की अफवाहे फैल गई थी। आरोपी को पकड़ने में शामिल रही पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध सुनील कुमार, एसआई स्वाट पंकज तोमर, विकास त्यागी, प्रदीप तोमर, खालिद हुसैन, पंकज यादव और विक्रांत चौधरी शामिल रहे। काफी रसूखदार हैं हत्यारोपीपुलिस की पकड़ में आया हत्यारोपी रोहित फिलहाल बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है, लेकिन अन्य दो आरोपी काफी रसूखदार हैं। जिनका हरियाणा में प्रॉपर्टी का काम भी है। हालांकि मामले में पुलिस अभी साफ साफ बताने से गुरेज कर रही है। बताया जा रहा है पुलिस की पकड़ से बाहर दोनों हत्यारोपी पेशेवर हैं और उन पर हरियाणा और दिल्ली में भी मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। -----------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें