मांगों का लेकर भाकियू का आठवें दिन भी धरना जारी
रावली में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में पक्के पुल निर्माण और अन्य मांगों को लेकर धरना आठवें दिन भी जारी रहा। भाकियू ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे 23 अगस्त...
रावली रपटे पर पक्के पुल निर्माण व अन्य मांगो को लेकर रावली में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में चल रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। भाकियू ने बड़ा जला आंदोलन करने की प्रशासन को चेतावनी दी। रावली में सोमवार से शुरू हुआ भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में धरना आठवें दिन भी जारी रहा। भाकियू रावली रपटे को पक्के पुल निर्माण कराने व देशी शराब के ठेके को गांव से बाहर स्थानांतरित करने व अन्य मांगों तो लेकर धरना दे रही है। भाकियू के मौहम्मदपुर देवमल ब्लाक अध्यक्ष डा. विजय सिंह ने बताया कि शासन प्रशासन का कोई जिम्मेदारी अधिकारी धरनारत किसानों के बीच नहीं पहुंच रहा है। प्रशासन नहीं सुधरा तो भाकियू 23 अगस्त से बड़ा जला आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।