ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरभाकियू पुलिस सक्रियता के कारण नहीं कर पायी आंदोलन

भाकियू पुलिस सक्रियता के कारण नहीं कर पायी आंदोलन

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुबह से ही सतर्क हो गया। मंडावर में पुलिस प्रशासन किसानों को विरोध...

भाकियू पुलिस सक्रियता के कारण नहीं कर पायी आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 16 Oct 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुबह से ही सतर्क हो गया। मंडावर में पुलिस प्रशासन किसानों को विरोध प्रदर्शन न करने के‍ लिए मनाने में कामयाब रहा। इसलिए कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो सका।

थाना मंडावर क्षेत्र की चंदक पुलिस चौकी के अंतर्गत दौलतपुर चौराहे व मंडावर में प्रीतम सिह द्वार पर भाकियू कार्यकर्ता अपने हाईकमान के प्रस्तावित कृषि बिलों के विरोध का कार्यक्रम था, लेकिन मंडावर पुलिस की सर्कियता से दोनो जगह कार्यक्रम नही हो पाया। चंदक में दौलतपुर चौराहे पर चौकी इंचार्ज सिरिपाल सिह व एसएसआई राजेन्द्र शर्मा, प्रीतम सिह द्वार पर कस्‍बा इंचार्ज सतेन्द्र कुमार उज्ज्वल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जमा रहे। थानाध्यक्ष मंडावर सनोज प्रताप ने बताया कि हमारा थाना क्षेत्र में कहीं भी कोई आंदोलन नहीं हो पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें