ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिलाई चीनी मिल पर भाकियू चढ़ूनी का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

बिलाई चीनी मिल पर भाकियू चढ़ूनी का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

बिलाई चीनी मिल पर धरना प्रदर्शन पर बैठे भाकियू चढ़ूनी के पदाधिकारी व किसान। हल्दौर, संवाददाता। बिलाई...

बिलाई चीनी मिल पर भाकियू चढ़ूनी का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 22 Oct 2023 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलाई चीनी मिल के मुख्य द्वार के निकट चल रहा भाकियू चढूनी का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। संगठन के किसान समस्त बकाया भुगतान की अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ने किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को बिलाई चीनी मिल गेट के निकट धरना प्रदर्शन शुरू किया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी, जिलाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ नूरी ने कहा कि मिल पर किसानों के गन्ने का करीब 154 करोड़ रुपये बकाया है। सूचना पर मौके पर एसडीएम विजय वर्धन सिंह, सीओ सिटी अनिल सिंह, मिल गन्ना प्रबंधक परोपकार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। मिल अधिकारियों व संगठन के किसानों के बीच तीन दौर की वार्ता विफल होने पर संगठन ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया था। रविवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि गन्ने का भुगतान नही तो बिलाई मिल को गन्ना नहीं देगें। दूसरे दिन धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष विकास उर्फ नूरी, आकाश कुमार डबास, मुनेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, नितिन कुमार, हरफूल सिंह, छोटन सिंह आदि कार्यकर्ता व किसान रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें