Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBIT College Partners with IIT Roorkee for Virtual Labs Training

आईआईटी रुड़की ने बीआईटी को बनाया नोडल सेंटर

भगवंत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीआईटी कॉलेज ने आईआईटी रुड़की के साथ करार किया है। इस करार के तहत बीआईटी को वर्चुअल लैब्स ट्रेनिंग का नोडल केंद्र बनाया गया है। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे...

आईआईटी रुड़की ने बीआईटी को बनाया नोडल सेंटर
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 19 Aug 2024 05:05 PM
हमें फॉलो करें

भगवंत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीआईटी कॉलेज द्वारा एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए आईआईटी रुड़की के साथ करार किया है। करार के अंतर्गत आईआईटी रुड़की द्वारा बीआईटी को वर्चुअल लैब्स की ट्रेनिंग हेतु नोडल केंद्र बनाया गया है। फाइव जी तकनीक विशेषज्ञ एवं आईआईटी दिल्ली की प्रोफेसर रंजन बोस इस परियोजना के राष्ट्रीय समन्यवक हैं। बीआईटी के लिए प्रधान संस्थान आईआईटी रुड़की रहेगा एवं आईआईटी रुड़की के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर आरएस आनंद इसके कोऑर्डिनेटर रहेंगे। इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह ने कहा कि भगवंत ग्रुप क्षेत्र में उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया की स्थापना के 25वें वर्ष में प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए फीस में विशेष छूट की व्यवस्था की गई है। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ. अजय गुप्ता, सह निदेशक डॉ. पुष्पनील वर्मा, जनरल मैनेजर सीए दुष्यंत कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन डा. अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें