ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिजनौर: विकास कार्यों की प्रगति में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त : डीएम

बिजनौर: विकास कार्यों की प्रगति में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त : डीएम

डीएम रमाकान्त पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को प्रगति पर लाना सुनिश्चित करे और स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत...

बिजनौर: विकास कार्यों की प्रगति में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 09 Sep 2020 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम रमाकान्त पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को प्रगति पर लाना सुनिश्चित करे और स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराया जाना भी सुनिश्चित करे।

डीएम रमाकान्त पाण्डेय ने गुरुवार को विकास भवन के सभाकक्ष में शासन के प्राथमिक विकास कार्यो की वर्ष 2020-21 माह अगस्त 2020 तक की प्रगति पर मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्याे की प्रगति मे किसी भी प्रकार कीं शिथिलता एंव लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही विकास कार्यो में गुणवत्ता और मानक के साथ अनदेखी नही की जाएगी।डीएम रमाकांत पाण्डेय द्वारा बेसिक शिक्षा, पौष्टिक आहार योजना स्वास्थ्य विभाग के तहत विभागीय निर्माण के अपूर्ण कार्य के अलावा जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को भुगतान, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना, नियमिति टीकाकरण योजना, परिवार नियोजन योजना, लोनिवि में 50 लाख से अधिक लागत की सड़क निर्माण में पूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, जल निगम विभाग की पाईप पेयजल योजना की प्रगति, छात्रवृत्ति, कृषि, सिंचाई, गन्ना, लोनिवि, महिला एवं शिशु विकास कल्याण सहित अन्य विभागों की कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाए रखने के लिए अपेक्षित प्रयास करें I

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें