ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिजनौरः पर्यटकों के लिए खोला सूबे का तीसरा सबसे बड़ा बाघ आरक्षित वन क्षेत्र अमानगढ़

बिजनौरः पर्यटकों के लिए खोला सूबे का तीसरा सबसे बड़ा बाघ आरक्षित वन क्षेत्र अमानगढ़

विश्व विख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(उत्तराखंड) का बफर जोन कहलाया जाने वाला अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज आखिरकार पर्यटकों के लिये खोल दी गयी। अमानगढ़ में पहले पर्यटन सत्र का आगाज होने से  सैलानियों, प्र

बिजनौरः पर्यटकों के लिए खोला सूबे का तीसरा सबसे बड़ा बाघ आरक्षित वन क्षेत्र अमानगढ़
Yuvrajवरिष्ठ संवाददाता,बिजनौरTue, 15 Nov 2022 05:15 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विश्व विख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(उत्तराखंड) का बफर जोन कहलाया जाने वाला अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज आखिरकार पर्यटकों के लिये खोल दी गयी। अमानगढ़ में पहले पर्यटन सत्र का आगाज होने से  सैलानियों, प्रकृति प्रेमियों, क्षेत्रीय जनता व वन विभाग खासा उत्साहित हैं। भाजपा विधायक ने अमानगढ़ के टूरिज्म प्रोजेक्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया।
 उत्तराखंड राज्य का गठन होने के बाद पश्चिमी तराई भाबर वन प्रभाग, रामनगर (हल्द्वानी) विशाल क्षेत्रफल उत्तराखंड में चला गया था। उसके बाद 9580 हेक्टेयर वन क्षेत्र अमानगढ़ स्वंतत्र रूप से अस्तित्व में आया था। वर्ष 2012 में एनटीसीएस की सहमति से अमानगढ़ को बाघ आरक्षित वन के रूप से घोषणा की गयी थी।
  लगभग एक दशक पूर्व से अमानगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सपना  साकार हो गया। उद्घाटन समारोह  पर 11 जीपों से पर्यटकों ने अमानगढ़ टाइगर रेंज में जंगल में प्रवेश किया। 
 सूबे की अन्य बाघ आरक्षित वन क्षेत्र दुधवा व पीलीभीत टाइगर रिजर्व रेंज की तर्ज पर 15 नवंबर को अमानगढ़ भी अपने पहले पर्यटन सत्र के लिये खोल दिया गया। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के रेंज कार्यालय पर आयोजित उद्घाटन समारोह में पर्यटन सत्र 2022-23 के अंतर्गत जंगल सफारी का शुभारम्भ करते हुए बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जिप्सी को जंगल सफारी के रवाना किया। इस दौरान रमेश चंद्रा, वनसंरक्षक मुरादाबाद वृत्त, अनिल पटेल डीएफओ बिजनौर, अरविन्द कुमार सिंह, एडीएम वित्त, बिजनौर, एसपी पूर्वी बिजनौर, सीओ अफ़जलगढ़ भरत सोनकर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजनौर द्वारा किया गया।

पर्यटकों के लिये खोला गया 20 प्रतिशत हिस्सा 
95 किमी मे फैली अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज का 16 किमी का भाग केहरीपुर गेट से अमानगढ़ गेस्ट हाउस, फक्कड़ चौराहा से लेकर झिरना रेंज तक खोला गया हैं। अमानगढ़  टाइगर में जंगल सफारी के लिये 3180 रुपये प्रति जिप्सी रखा गया हैं, जबकि विदेशी पर्यटक को छह सौ रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

कैसे पहुंचें अमानगढ़
यदि आप प्रकृति के नजारों का लुत्फ व वन्यजीवों का दीवार करना चाहते हैं तो अमानगढ़ आईयें। हवाई यात्रा से पहुचने के लिये सबसे नजदीक पंतनगर हवाई अड्डा (125 किमी), जौलीग्रांट हवाई अड्डा (177किमी) व अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली (252किमी) है। इसके अतिरिक्त रेल द्वारा धामपुर रेलवे स्टेशन (43किमी) व काशीपुर रेलवे स्टेशन (37किमी) अमानगढ़ के प्रवेश द्वार केहरीपुर से दूर हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 (काशीपुर - हरिद्वार) पर स्थित बादीगढ़ चौराहा से बादीगढ़ कालागढ़ मार्ग पर केहरीपुर तिराहा से होकर अमानगढ़ में प्रवेश किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें