बिजनौर: दुष्कर्म के विरोध में की गई थी नेशनल खिलाड़ी की हत्या, हंगामा
Bijnor News - पुलिस ने खो-खो की नेशनल खिलाड़ी हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है। पुलिस के
पुलिस ने खो-खो की नेशनल खिलाड़ी हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक खिलाड़ी की हत्या नशेड़ी मजदूर शहजाद उर्फ खादिम के की थी। हत्या का कारण दुष्कर्म का प्रयास जिसको विरोध करने पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की खून से सनी टी शर्ट, रस्सी जिससे गला घोंटा गया। घटना स्थल से आरोपी की चप्पल आदि बरामद करने का दांवा किया है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डा धर्मवीर सिंह ने बताया कि गत दस सितंबर को शहर निवासी नेशनल खिलाड़ी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों की ओर से जीआरपी थाने में हत्या एंव दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की कराई गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई। हत्या का कारण गला घोटना आया है। उसम मामले की विवेचना कोतवाली पुलिस को स्थानांतरित की गई।
एसपी सिटी के नेतृत्व में कई टीमें खुलासे को लगाई गई। उन्होंने बताया कि आरोपी शहजाद ने पूछताछ में बताया कि दस सितंबर को जब छात्रा घर से बाहर जा रही थी। वह रेलवे के स्लीपर पर खाली बैठा था, उसने उसे देख लिया। उस समय तो वह चली गई, लेकिन वह इंतजार में वहीं बैठ गया।
करीब दो बजे छात्रा मोबाइल पर बात करती हुई लौट रही थी तभी दुष्कर्म की नीयत से आरोपी ने छात्रा को पकड़ लिया। विरोधस्वरूप छात्रा ने शोर मचाया तो वहां पड़ी रस्सी व उसकी चुनरी से गला घोट दिया। इस दौरान आरोपी के शरीर पर भी कई जगह नाखून के खरोंच के निशान भी आए। इस पर उसने रस्सी से उसका गला पूरी तरह दबा दिया जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई, तब तक लोगो के आने की आहट सुनकर वह वहां से भाग गया। एसपी ने बताया कि मजदूर के घर पास ही नेशनल खिलाड़ी के मोबाइल की लोकेशन मिली थी।
हत्यारोपी के घर से खून में लथपथ शर्ट व उसके टूटे दो बटन व एक चप्पल घटनास्थल से बरामद की गई है। दूसरी चप्पल हत्यारोपी के पास से बरामद की गई है। पुलिस को अभी भी मृतका का मोबाइल फोन नहीं मिला है, जिसकी तलाश अभी जारी है।
खुलासे से अंतुष्ट परिजनों ने का किया हंगामा
पुलिस के खुलासे से अंतुष्ट परिजनों ने कोतवाली थाने में हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जल्दबाजी दबाव में आकर खुलासा किया है। कहा कि यह किसी अकेले का काम नहीं है, घटना को अंजाम देने में और लोग भी शामिल हैं। एक नशेड़ी खिलाड़ी की हत्या को कैसे अंजाम दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।