Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Manu Chawla and Neha Agarwal became Teej Queen

बिजनौर : मनु चावला और नेहा अग्रवाल बनीं तीज क्वीन

इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 310 के तत्वाधान में मुरादाबाद रोड स्थित मंगल लिपि फार्म हाउस में रंगोली तीज महोत्सव रंगोली स्वांग धूमधाम के साथ मनाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 5 Aug 2024 07:50 AM
share Share

इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 310 के तत्वाधान में मुरादाबाद रोड स्थित मंगल लिपि फार्म हाउस में रंगोली तीज महोत्सव रंगोली स्वांग धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम धामपुर ऋतु रानी ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से महिलाओं में प्रतिभा विकास, प्रेम और सेवा करने की भाव का विकास होता है। देश की लोकसंस्कृति इसी प्रकार के प्रोग्राम से आगे बढ़ती है।

इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष पर्ल रस्तोगी, सचिव सुरभि जैन, संरक्षिका डॉक्टर लिपि सेन वर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण क्लब की महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर महिलाओं ने तीज गीत गाए, झूला झूला गया। कार्यक्रम के बीच-बीच में लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर तीज क्वीन का इनका चुनाव भी किया गया। प्रोग्राम में 200 से भी अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें