बिजनौर: कावेरी सदन ने यमुना सदन को हरा फाइनल जीता
डीडीपीएस बिजनौर में कबड्डी प्रतियोगिता में गंगा, यमुना, कावेरी व कृष्णा सदन ने प्रतिभाग किया जिसमें कावेरी सदन ने फाइनल...
बिजनौर। डीडीपीएस बिजनौर में कबड्डी प्रतियोगिता में गंगा, यमुना, कावेरी व कृष्णा सदन ने प्रतिभाग किया जिसमें कावेरी सदन ने फाइनल जीता।
कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत प्रधानाचार्य डीडीपीएस मनोज कुमार पंडा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की गई। पहला मैच यमुना सदन व कृष्णा सदन के बीच खेला गया जिसमें यमुना सदन ने 15-12 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच गंगा सदन व कावेरी सदन के बीच खेला गया जिसमें कावेरी सदन ने 20 -17 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कियाl। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच कावेरी सदन और यमुना सदन के बीच खेला गया जिसमें कावेरी सदन ने 40-33 के अंतर से मैच जीत विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। सभी मैच शारीरिक शिक्षक व विभागाध्यक्ष गोपाल त्यागी के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए l मनोज कुमार पंडा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया l
इस अवसर पर चारों सदनों के हाउस मास्टर मोहम्मद आसिफ, अमित कुमार, सौरभ राजवंशी, असीत चौधरी रहे। सभी मैचों के रेफरी गोपाल त्यागी व स्कोरर मोहम्मद शाहनवाज आलम रहे।
