ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिजनौर: 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक की मौत

बिजनौर: 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक की मौत

बिजनौर। संवाददाता

बिजनौर: 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 26 Sep 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले मं 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8 नगीना देहात थाने के पुलिसकर्मी हैं। मेरठ में उपचाराधीन बिजनौर के एक संक्रमित वृद्ध की मौत हो गयी। इसके साथ ही जिले में अधिकारिक तौर पर मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 पर पहुंच गयी है। कुल संक्रमित 2975 हो चुके हैं, जबकि इनमें से 482 एक्टिव केस हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव ने बताया, कि बिजनौर शहर के मोहल्ला जुलाहान ईदगाह रोड निवासी 76 वर्षीय व्यक्ति मेरठ के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक का इलाज करा रहे थे। 19 सितंबर को वह कोरोना पॉजिटिव आए थे और 25 सितंबर शुक्रवार को वहीं उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। शनिवार को पोर्टल से इसकी जानकारी हुई। नए 57 कोरोना संक्रमितों में से 8 नगीना देहात थाने के पुलिसकर्मी हैं।

इसके अलावा बिजनौर शहर के चाहशीरी से दो, बुखारा से दो, आवास विकास से दो तथा थाना कोतवाली शहर के सामने से, कलक्ट्रेट के पीछे शिवमंदिर के पास से, मोहल्ला खत्रियान से, काजीपाड़ा, चौधरियान, जाटान बी-4 से संक्रमित मिले हैं। चांदपुर, सहसपुर, बूंदकी शुगर मिल, एसबीआई नगीना, लाडपुरा किरतपुर, मुबारकपुर, खानपुर, अजुपुरा रानी, आब्दीपुर, कूकड़ा, लाडनपुर, निजामतपुरा, अफगानान धामपुर, बसेड़ा कुंवर, बकालान धामपुर, टीचर्स कालोनी धामपुर, ताजपुर, कस्साबान मंडावर, सरायरफी चांदपुर, वाहिद नगर नजीबाबाद, जाब्तागंज नजीबाबाद, पतियापाड़ा चादपुर, शहीदनगर नूरपुर आदि से कोरोना पॉजिटिव इनमें शामिल हैं। सबको नियमानुसार आइसोलेशन में शिफ्ट किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें