ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरगंगा यात्रा से पहले गंगा किनारे बसे गांव को स्वच्छ बनाने की कवायद तेज

गंगा यात्रा से पहले गंगा किनारे बसे गांव को स्वच्छ बनाने की कवायद तेज

धिकारी ने गांव तैयबपुर गोरवा का किया दौरा - पॉलिथीन प्रयोग पर रोक के साथ ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरुक...

गंगा यात्रा से पहले गंगा किनारे बसे गांव को स्वच्छ बनाने की कवायद तेज
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 08 Jan 2020 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नमामि गंगे के तहत प्रदेश में निकाली जाने वाली गंगा यात्रा के शुभारंभ से पूर्व गंगा किनारे बसे अनेक गांव मे स्वच्छता की बहार लाने की कवायद में अनेक अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसके मद्देनजर बुधवार को डीएम ने टीम के साथ गांव गौसपुर पहुंचकर लोगों को पॉलिथीन प्रयोग पर रोक लगाने के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

27 जनवरी 2020 को नमामि गंगे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में निकाले जाने वाली गंगा यात्रा का शुभारंभ नजीबाबाद ब्लॉक के गांव सबलगढ़ से किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए गंगा किनारे बसे सबलगढ़ सहित नांगल क्षेत्र की ग्राम पंचायत तैयबपुर गोरवा में भी स्वच्छता की बहार देखने को मिल रही है। दोनों ही गांव में अनेक सफाई कर्मी लगाकर गांव को पूरी तरह साफ सुथरा बनाने की कवायद में अनेक अधिकारी और कर्मचारी यहां जुटे हुए हैं। इसके मद्देनजर ही ग्राम पंचायत तैयबपुर गोरवा के गांव गौसपुर में बुधवार को जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने दौरा किया। इसमें ग्रामीणों को इन्होंने पॉलीथिन प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही गांव को स्वच्छ बनाने मे सहयोग की अपेक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव के समीप प्रवाहित गंगा का भी दौरा किया। इस दौरान इनके साथ अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्हें जिलाधिकारी ने गंगा यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुनी समस्याएं, गंगा से बचाने का उठा मुद्दानांगल सोती। ग्राम प्रधान मुन्नू सिंह के अनुसार बुधवार को नमामि गंगे के तहत गंगा यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने गांव गौसपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अनेक समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जिसमें ग्रामीणों ने गंगा में समाहित अपनी कृषि भूमि सहित लगातार गंगा कटान से गांव पर मंडरा रहे खतरे के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या समाधान हेतु तटबंध निर्माण की मांग की । जिस पर जिलाधिकारी ने इन ग्रामीणों को इस संबंध में शासन को अवगत कराए जाने के साथ ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया। ये रहेगा कार्यक्रम27 जनवरी की सुबह नौ बजे नजीबाबाद के गांव सबलगढ़ में गंगा पूजन के साथ यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके बाद तैयबपुर गोरव गांव में दस बजे से 11 बजे तक स्वागत सभा होगी। वहीं बिजनौर बैराज पर दोपहर 12 बजे जनसभा आयोजित होगी। माना जा रहा है कि सीएम योगी गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। हालांकि अधिकारिक रुप से सीएम योगी के आने की पुष्टि नहीं हुई है। ---

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें