Bareilly Zone Hosts 2025 Inter-District Police Volleyball and Sepak Takraw Championship वॉलीबाल प्रतियोगिता में बिजनौर का दबदबा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBareilly Zone Hosts 2025 Inter-District Police Volleyball and Sepak Takraw Championship

वॉलीबाल प्रतियोगिता में बिजनौर का दबदबा

Bijnor News - बरेली जोन में 2025 की अन्तर्जनपदीय पुलिस वॉलीबाल एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी अभिषेक झा ने किया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में मुरादाबाद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 4 Oct 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
वॉलीबाल प्रतियोगिता में बिजनौर का दबदबा

बरेली जोन 2025 की अन्तर्जनपदीय पुलिस वॉलीबाल एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता का शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी अभिषेक झा ने शुभारंभ किया। एसपी ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर व परेड की सलामी ली और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उदघाटन कार्यक्रम में एसपी अभिषेक झा ने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिसकर्मियों में न केवल शारीरिक एवं मानसिक मजबूती लाते हैं बल्कि टीम भावना और आपसी सहयोग को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से निष्ठा, अनुशासन और खेल भावना के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया। इस मौके पर एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह, सीओ लाइन संग्राम सिंह सहित अन्य सीओ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्ग के अलग-अलग मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार कौशल, अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया। पुुरुष वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मुरादाबाद और पीलीभीत के बीच खेला गया। जिसमें मुरादाबाद की टीम विजयी रही। दूसरे मुकाबले में अमरोहा ने बदायूं को, तीसरे मैच में शाहजहांपुर ने रामपुर को एवं दिन के आखिरी मुकाबले में बिजनौर ने संभल को मात दी। पुरुष वर्ग की सेपक टकरा प्रतियोगिता में पहला मैच पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच खेला गया, जिसमें पीलीभीत ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में बिजनौर ने बदायूं, तीसरे मैच में मुरादाबाद ने अमरोहा को पराजित किया। वही महिला वर्ग की सेपक टकरा प्रतियोगिता का पहला मैच पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच हुआ। जिसमें शाहजहांपुर विजयी रहा। दूसरे मैच में बदायूं ने अमरोहा को, तीसरे मैच में बिजनौर ने रामपुर को और अंतिम मुकाबले में मुरादाबाद ने संभल को हराकर जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।