ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरभाकियू लोकशक्ति का धरना 44वें दिन भी जारी

भाकियू लोकशक्ति का धरना 44वें दिन भी जारी

ग्राम पृथ्वीपुर और अकौधा के लिंक मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह काकरान के नेतृत्व में किसानों...

भाकियू लोकशक्ति का धरना 44वें दिन भी जारी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 27 Jan 2022 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पृथ्वीपुर और अकौधा के लिंक मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह काकरान के नेतृत्व में किसानों ने पशु शाला के मुआवजे तथा पेयजल आपूर्ति को लेकर धरना 44वें दिन भी जारी रहाl

किसानों का आरोप है कि कोई सुनवाई नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसानों में बहुत रोष है सिंचाई विभाग के अधिकारियों व बिजनौर एस एल ओ के द्वारा झूठे आश्वासन के कारण किसानों का लोकतंत्र से विश्वास उठता जा रहा है। किसानों का आरोप है कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के चलते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है और भीषण ठंड में किसान पिछले 44 दिन से धरने पर बैठे हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसके लिए उन्होंने मौजूदा सरकार को भी दोषी बताया है ,क्योंकि पिछले 44 दिन से धरना चल रहा है और बिजनौर एस एल ओ तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। इन चुनिंदा अधिकारियों की वजह से किसानों की नाराजगी का सरकार को भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है ।अगर समय रहते अधिकारियों ने उचित कदम नहीं उठाया तो किसान कोई ना कोई बड़ा फैसला लेंगे जिसकी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग एस एल ओ बिजनौर की होगी।

जलीलपुर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह काकरान ने कहा कि जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। धरना स्थल पर मुख्य रूप से तहसील प्रभारी महेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री ओमकार सिंह ग्राम अध्यक्ष प्रशांत कुमार, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, अंकित कुमार, गिरिराज सिंह, भूदेव सिंह, भूरे सिंह ,मुकुल चौधरी ,राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें