राजधर्म निभाए उत्तर प्रदेश सरकार: चंद्रशेखर आज़ाद
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 2016 में जारी चार हजार उर्दू शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने...
नगीना। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने 2016 में जारी चार हजार उर्दू शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 2016 में तत्कालीन सरकार ने 12,460 उर्दू अध्यापक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की थी जिसके अंतर्गत चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी किया गया था। सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर चयन तथा काउंस्लिग की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली थी। मूल दस्तावेज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जमा हो चुके हैं लेकिन आपकी सरकार ने उक्त भर्ती पर रोक लगा दी है जो विधि सम्मत निर्णय नहीं है। परिणाम स्वरूप 4 हजार बेरोजगार अभयर्थी आज भी रोजगार की बाट देख रहे हैं। उन्होंने राजधर्म को सर्वपरि मानते हुए बिना पूर्वाग्रह के 2016 में जारी चार हजार उर्दू भर्ती प्रक्रिया को तुरंत पूर्ण कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।