ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरआयुर्वेद आहार उत्सव और दीपावली मेले में बिखरी सतरंगी छटा

आयुर्वेद आहार उत्सव और दीपावली मेले में बिखरी सतरंगी छटा

विवेक कॉलेज में आयोजित आयुर्वेद आहार उत्सव तथा दीपावली मेले में छात्र छात्राओं ने रंगा रंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सतरंगी छटा...

आयुर्वेद आहार उत्सव और दीपावली मेले में बिखरी सतरंगी छटा
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 26 Oct 2021 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

विवेक कॉलेज में आयोजित आयुर्वेद आहार उत्सव तथा दीपावली मेले में छात्र छात्राओं ने रंगा रंगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सतरंगी छटा बिखेरी। उत्सव में बी.ए.एम.एस के छात्र-छात्राओं ने औषधियों का प्रयोग करके विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबन्ध समिति के सहसचिव सीमा गोयल, उपाध्यक्ष अलका मित्तल तथा कॉलेज के चेयरमैन अमित गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्षा धर्मेन्द्र अग्रवाल व वित्त निदेशक अनिल शर्मा, प्राचार्य संदीप अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों द्वारा आयुर्वेदिक व्यंजनों, हस्त निर्मित दीपक व साज सज्जा, हस्त निर्मित कपडों आदि के माडल प्रस्तुत किए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में छात्र छात्राओं ने डांडिया, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी भंगडा, रामसेतु की प्रस्तुति, नुक्क्ड नाटक, शिव तांडव देश रंगीला आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत, व अफसा के द्वारा किया गया। डा. राजीव चौधरी, डा. दीप्ती डिमरी, डा. सौरभ शर्मा, डा. हितेश शर्मा, सर्वेश शीतल, डा. रंगानाथन, डा. संतोष गुप्ता, डा. देवासीष, डा. आधार भटनागर, डा. प्रीति, डा. नितिन कोठारी, डा. निपेन्द्र आर्य आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें