ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरकोविड को लेकर गांवों में लोगों को जागरुक करेंगे जागरुकता वाहन

कोविड को लेकर गांवों में लोगों को जागरुक करेंगे जागरुकता वाहन

डीएम रमाकांत पांडेय ने कलक्टे्रट में जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी...

कोविड को लेकर गांवों में लोगों को जागरुक करेंगे  जागरुकता वाहन
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 17 Apr 2021 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम रमाकांत पांडेय ने कलक्टे्रट में जिला पंचायत राज विभाग के तत्वाधान कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाई। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत राज विभाग द्वारा 5 दिवसीय कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 5 दिन तक प्रति विकास खण्ड में एक-एक वाहन प्रति दिन 5-5 गांवों में भ्रमण कर कुल 275 ग्रामों में कोविड वायरस से समुचित बचाव एवं सुरक्षा तथा अन्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा वाहन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के प्रति भी जन सामान्य को जागरूक किया जाएगा ताकि आमजन जागरूक होकर कोरोना से अपना समुचित बचाव कर सकें। इस अवसर पर सीडीओ कामता प्रसाद सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला समन्वयक लव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें