ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसरस्वती विधा मंदिर में 10 वीं अतुल और 12 वीं में तनिष्क ने किया टॉप

सरस्वती विधा मंदिर में 10 वीं अतुल और 12 वीं में तनिष्क ने किया टॉप

यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में अतुल कुमार ने 90.55 प्रतिशत अंक हासिल कर...

सरस्वती विधा मंदिर में 10 वीं अतुल और 12 वीं में तनिष्क ने किया टॉप
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 31 Jul 2021 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में अतुल कुमार ने 90.55 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है। वहीं बारहवीं कक्षा में विज्ञान वर्ग में तनिष्क गहलौत ने 88. 2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पाया है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह ने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बताया कि दसवीं कक्षा में अतुल कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने 90-55 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है। दूसरे नंबर पर देव कुमार पुत्र जसराम रहे। देव ने 89-66 प्रतिशत अंक लिये हैं। तीसरा स्थान परवेंद्र कुमार पुत्र परवीन कुमार ने हासिल किया है। परवेंद्र ने परीक्षा में 89-33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। बारहवीं कक्षा में विज्ञान वर्ग में तनिष्क गहलौत ने 88-2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। तनिष्क शेरकोट के मोहल्ला चौधरियान निवासी रोहित कुमार के पुत्र हैं।

दूसरा स्थान वैभव चौहान ने प्राप्त किया है। वैभव ने परीक्षा में 86-8 अंक हासिल किये हैं। वैभव साकेत विहार कॉलोनी निवासी सुनील कुमार का पुत्र है। सुनील कुमार आरएसएम डिग्री कॉलेज में लैब अस्टिेंट हैं। तीसरा स्थान प्रियांशू चौहान ने हासिल किया है। प्रियांशू ने परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। ये सभी होनहार भविष्य में आइएएस, आइपीएस अफसर बनना चाहते हैं जबकि कईं सेना में जाना चाहते हैं। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में इस दौरान परीक्षा प्रमुख कावेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह, शिक्षक कपिल कुमार, दुर्गेश कुमार, योगेश सिंह, ब्रजराज किशोर, विनय शर्मा रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें