ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरएंटी रोमियो दस्ते ने मजनुओं को पकड़ा

एंटी रोमियो दस्ते ने मजनुओं को पकड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे एंटी रोमियो दस्ते ने मजनुओं को पकड़कर सबक सिखाया। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ के आदेश पर एंटी रोमियों...

एंटी रोमियो दस्ते ने मजनुओं को पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 15 Mar 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे एंटी रोमियो दस्ते ने मजनुओं को पकड़कर सबक सिखाया।

थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ के आदेश पर एंटी रोमियों प्रभारी महिला उपनिरीक्षक जूली त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस कर्मी शिविल ड्रैस में नगर में घूमे और मजनुओं को पकड कर थाने पहुचाया। जहां-जहां छात्राओं के कोचिंग सेंटर थे वहां प्रभारी उपनिरीक्षक जूली त्यागी ने महिलाओं के अधिकारों से छात्राओं को अवगत कराया और जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी आप पर कमेंट या छेड़छाड़ करता है, उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि जो मजनू पकडे गये है उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा। भविष्य में इस तरह की हरकत की तो उन्हें कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। इस दौरान उपनिरीक्षक सलीम मलिक ,दस्ता प्रभारी महिला उपनिरीक्षक जूली त्यागी ,हैण्ड कास्टेबल पुरुषोत्तम यादव, का. नितिन चौधरी, का. यशपाल सिंह, महिला का. पारुल चौधरी आदि मौजूद रहीं। उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरूण कुमार वर्मा, रजत रस्तोगी, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल मुकेश महेश्वरी, भाजपा नेता सादिक घोसी, डा. राजबहादुर शर्मा ने थानाध्यक्ष के इस कदम की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें