सामान्य वार्षिक बैठक में बजट समेत अन्य मुद्दों पर मंथन
Bijnor News - सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में 2025 के व्ययों के अनुमोदन, चीनी मिलों के सुरक्षण और कार्यालय भवन निर्माण पर मंथन हुआ। किसानों की मांगों को...

सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक सामान्य बैठक में बैठक की कार्रवाई की पुष्टि सहित विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन किया गया। विभागीय आला अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को धामपुर रोड स्थित बैंकट हॉल में गन्ना समिति की सामान्य निकाय की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। इसके अलावा 2025 के व्ययों के अनुमोदन तथा पेराई सत्र 2025-26 के लिए चीनी मिलों के सुरक्षण और अभ्यपर्ण प्रस्ताव पर विचार किया गया। वर्ष 2024-25 तक गन्ना समिति के संकलित लाभ के विभाजन तथा निस्तारण पर विचार विमर्श किया गया। वहीं आवंटित भूमि पर गन्ना समिति के कार्यालय भवन निर्माण के प्रारम्भिक प्रांकलन पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति पर गहन मंथन किया गया।
समिति कार्यालय के प्रस्तावित स्थान से राष्ट्रीय राजमार्ग तक मिट्टी डलवाने सहित खडंजा अथवा आरसीसी सडक बनवाने पर विचार किया गया। किसानों की मांग के मुताबिक उर्वरक, कीटनाशक, कृषि यन्त्र, जैव उर्वरक तथा कृषि निवेश मंगाने सहित विभिन्न अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। मलकीत सिंह की अध्यक्षता तथा साहब सिंह सत्यार्थी के संचालन में आयोजित बैठक को इनके अलावा विश्वामित्र पाठक, उमेश कुमार सिंह बिशेन, अनिल पंवार, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, सतनाम सिंह, मनोज कुमार, रवैल सिंह, वीरेन्द्र कुमार और चन्द्र प्रकाश ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




