एमकेडी स्कूल में मूर्ति का किया अनावरण
Bijnor News - धामपुर में एमकेडी चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिक समारोह हुआ, जिसमें स्वर्गीय कैला देवी की मूर्ति का अनावरण किया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें नाटक, नृत्य और विज्ञान से जुड़े...

धामपुर। एमकेडी चिल्ड्रन एकेडमी में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वर्गीय कैला देवी की मूर्ति का अनावरण किया गया। विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नाटक, नृत्य, देशभक्ति, पेड़ बचाओ एवं विज्ञान से जुड़े मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मां केला देवी की मूर्ति का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि इंजीनियर रविंद्र सिंह रावल ने मां केला देवी का सम्मान करते हुए बच्चों को अपने माता-पिता का सम्मान करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में भक्ति राठौर, डॉ राजेश चौहान, अनिल के गोयल, डॉ रवि, डॉ. स्वराज सिंह, डॉ. दीप सौरभ, डॉ अमित गिरी, डॉ रविंद्र भारद्वाज, अनीता चौहान, ललित कुमार, सुशील जैन, मीरा गोयल रहे। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर प्रो. एलबी रावल, मैनेजर प्रो. रश्मि शर्मा रावल, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।