ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौररेट न बढ़ने से खफा किसानों ने गन्‍ने की होली जलाई

रेट न बढ़ने से खफा किसानों ने गन्‍ने की होली जलाई

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक क्षेत्र के कई गांव में सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए गन्ने की होली...

रेट न बढ़ने से खफा किसानों ने गन्‍ने की होली जलाई
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 10 Dec 2019 09:48 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक क्षेत्र के कई गांव में सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य न बढ़ाए जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए गन्ने की होली जलाई।

भारतीय किसान यूनियन के ग्राम पंचायत व न्याय पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता क्षेत्र के गांव चंदूपुरा, गारवपुर, जगन्नाथपुर, तेलीपुरा, महेश्वरी जट, कृत्तोनंगली, राजोपुर सादात, महमूदपुर भावता समेत ब्लाक क्षेत्र के अधिकतर गांव के मुख्य तिराहा पर सरकार द्वारा गन्ने का रेट न बढ़ाए जाने से किसानों की आय दोगुना करने का दावा खोखला साबित हो रहा है तथा सरकार का किसानों के प्रति उपेक्षित रवैया है। भाजपा सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल में गन्ने का रेट फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ा है। जबकि बिजली के बिल डेढ़ सौ गुना बढ गये तथा खाद, बीज व डीजल आदि के रेट भी दोगुना से अधिक बढा दिये गये हैं। कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में गांव-गांव जमकर नारेबाजी करते हुए गन्ने की होली जलाई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें