Allegations Against College Manager for Misuse of Property During Exams प्रबंधक की कॉलेज में निजी समारोह करने की शिकायत , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsAllegations Against College Manager for Misuse of Property During Exams

प्रबंधक की कॉलेज में निजी समारोह करने की शिकायत

Bijnor News - धामपुर के देवता महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद्र ने प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह पर परीक्षा के दौरान संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। वीरेन्द्र सिंह 31 दिसम्बर को रिटायर्डमेंट पार्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 29 Dec 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on
प्रबंधक की कॉलेज में निजी समारोह करने की शिकायत

धामपुर। देवता महाविद्यालय मोरना की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद्र ने प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह पर महाविद्यालय में चल रही परीक्षा के दौरान सम्पत्ति को पारिवारिक व निजी समारोह में उपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधक गन्ना विभाग में कार्यरत हैं। उनकी सेवानिवृत्ति इसी महीने 31 दिसम्बर को होनी है। जिसके लिए वह 31 दिसम्बर को देवता महाविद्यालय परिसर में रिटायर्डमेंट पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। वह इसके विरोध में सीएम समेत जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाया है। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार का निजी आयोजन न केवल नैतिक और प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकता है। यह शैक्षणिक माहौल को प्रभावित करने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स और शिक्षा विभाग के नियमों का भी उल्लंघन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।