ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिजनौर में एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें सभी बैंक

बिजनौर में एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें सभी बैंक

बैंक में लगे सीसीटीवी और अलार्म में कोई खराबी है तो उसे तत्काल दूर किया जाए। एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती बेहद जरुरी...

बिजनौर में एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें सभी बैंक
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 25 Feb 2020 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक में लगे सीसीटीवी और अलार्म में कोई खराबी है तो उसे तत्काल दूर किया जाए। एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती बेहद जरुरी है। यह दिशा निर्देश एएसपी सिटी ने बैंक अधिकारियों को दिए।

मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एएसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी या अलार्म ठीक है या नहीं, इसकी जांच की जाए। सिक्योरिटी गार्ड को निर्देशित किया जाए कि वह अपनी ड्यूटी पूरी सजगता के साथ करें।

किसी संदिग्ध के देखे जाने पर पुलिस को तत्काल सूचना दी जाए। कहा कि सभी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती होना जरुरी है। जिससे लूट जैसी वारदातों से बचा जा सके। वहीं बैंक मैनेजर और स्टाफ को सजग रहने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर अपराधों से बचने के लिए सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें