- धामपुर में कईं पॉइंट ऐसे जहां अवैध अतिक्रमण समस्या
धामपुर। संवाददाता
धामपुर में कईं पॉइंट ऐसे हैं जहां अवैध अतिक्रमण लोगों के लिए जी का जंजाल बना है। बार बार शिकायतों के बाद भी यहां अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है जिस कारण आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है और आये दिन जाम के झाम की समस्या पैदा हो रही है। हालांकि, एसडीएम ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरसअल, यहां धामपुर में कई ऐसे पॉइंट हैं जहां अवैध अतिक्रमण बना है। हाइवे किनारे सब्जी, फल ठेलों के फड़ के अलावा फुलवारी केंद्र और मिट्टी के बर्तन आदि बेचने के लिए स्थान को घेरा गया है। कईं स्थानों पर तो हालत ये है कि यहां एकदम हाइवे से सटाकर अवैध अतिक्रमण किया गया है। सड़क किनारे जगह नहीं बचने के कारण वहां जाम लग जाता है। एसडीएम धीरेंद्र सिंह कहते हैं कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये हैं जाम के पॉइंट
1. नगीना चौक के निकट
2.पुराने टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर पुराना धामपुर की चुंगी तक
3. मोड़ से लेकर संजीवनी अस्पताल के निकट तक
4. आरएसएम के निकट कुछेक स्थानों पर