ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरएबीवीपी कर रही है पंछी बचाने की पहल

एबीवीपी कर रही है पंछी बचाने की पहल

सोमवार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्योहारा इकाई ने पंछी बचाओ अभियान के अंतर्गत अपने कार्यालय, स्योहारा थाना,सरकारी अस्पताल, घरों की छत एंव अन्य स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी से भरे मिट्टी के...

एबीवीपी कर रही है पंछी बचाने की पहल
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 20 May 2019 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्योहारा इकाई ने पंछी बचाओ अभियान के अंतर्गत अपने कार्यालय, स्योहारा थाना,सरकारी अस्पताल, घरों की छत एंव अन्य स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी से भरे मिट्टी के बर्तन रखे।

इसमें जिला संयोजक (राष्ट्रीय कलामंच) पीयूष रस्तौगी, जिला संयोजक (सोशल मीडिया) तुषार मोहन शर्मा, जिला छात्रा प्रमुख रिया सिंह, नगर अध्यक्ष कपिल त्यागी, नगर मंत्री संदीप जोशी, अमन वर्मा, निश्चय रस्तौगी, राहुल शर्मा,उपेन्द्र चौहान,अंजलि वर्मा एंव समस्त इकाई उपस्थित रही। परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भीषण गर्मी में पक्षी पानी से व्याकुल लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने मकानों पर पक्षियों के लिए भोजन और पानी रखना चाहिए और उस पानी को प्रतिदिन सुबह-शाम बदलते रहना चाहिए। इस अभियान की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें