ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरचिकित्‍सा शिविर में 85 रोगियों का नेत्र परीक्षण हुआ

चिकित्‍सा शिविर में 85 रोगियों का नेत्र परीक्षण हुआ

विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में आंखों की जांच कर आवश्‍यक चिकित्सीय सलाह देते हुये आवश्‍यक हिदायत दी...

चिकित्‍सा शिविर में 85 रोगियों का नेत्र परीक्षण हुआ
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 14 Nov 2021 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में आंखों की जांच कर आवश्‍यक चिकित्सीय सलाह देते हुये आवश्‍यक हिदायत दी गई।

रविवार को ग्राम पंचायत इस्लामनगर के गांव भिक्का वाला स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में आयोजित शिविर में जौलीग्राण्ट हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 85 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सक दल 15 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अपने साथ देहरादून में स्थित जौलीग्रांट हास्पिटल में ले गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य समरपाल सिंह के मुताबिक षिविर में डा़ देवेश कुमार, डा़ दीपक शुक्ला, डा़ मनोज कुमार, डा़ नेहा तथा डा़ किरन शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें