8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक युवक की मौत
जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उधर इलेक्ट्रिक बर्न के चलते मेरठ मेडिकल में उपचाराधीन एक युवक की मौत हो गयी। उक्त युवक जांच में कोरोना...

जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उधर इलेक्ट्रिक बर्न के चलते मेरठ मेडिकल में उपचाराधीन एक युवक की मौत हो गयी। उक्त युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव भी निकला था। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3523 हो गयी है व कुल मौतों की संख्या 53 पर पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि धामपुर के मिलक जहांगीराबाद निवासी 30 वर्षीय युवक इलेक्ट्रिक बर्न और हैड इंजरी के चलते 21 अक्तूबर को बिजनौर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 26 अक्तूबर की देर रात उसे मेरठ मेडिकल कालेज में क्रॉनिक रीनल डिजीज और हाइपरटेंशन के चलते भर्ती कराया गया। 27 अक्तूबर को उक्त युवक वहां कोविड-19 पॉजिटिव आया था। 31 अक्तूबर शनिवार को युवक की मृत्यु हो गयी। रविवार को जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इनमें आदर्शनगर नजीबाबाद, मिल्कियान स्योहारा, शेखपुरा धौकलपुर, मंडी समिति नजीबाबाद, हिदायतपुर तथा तीन रोगी कासिमपुर गढ़ी के शामिल हैं। जिले में एक्टिव केस वर्तमान में 120 हैं।
कुल केस: 3523
कुल ठीक: 3350
कुल मौत: 53
एक्टिव केस: 120
