ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौर66 हजार नए वोट और 24,800 वोट कटवाने के आए आवेदन

66 हजार नए वोट और 24,800 वोट कटवाने के आए आवेदन

18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाताओं को वोट बनवाने का एक और अवसर मिला है। युवा अब 5 दिसम्बर तक अपना वोट बनवा सकेंगे। ...

66 हजार नए वोट और 24,800 वोट कटवाने के आए आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 02 Dec 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवा मतदाताओं को वोट बनवाने का एक और अवसर मिला है। युवा अब 5 दिसम्बर तक अपना वोट बनवा सकेंगे। चुनाव

आयोग ने 30 नवम्बर से तिथि बढ़ाकर पांच दिसम्बर कर दी है।

जिले में 30 नवम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा था। पोलिंग बूथों पर नए मतदाताओं के वोट बन रहे थे । जो मृत है या बाहर चले गए उनका वोट कटने और वोटर आईकार्ड में त्रुटि को सही कराना आदि का काम किया जा रहा था। चुनाव आयोग ने 30 नवम्बर से तिथि बढ़ाकर अब 5 दिसम्बर कर दी है। युवाओं को वोट बनवाने के लिए एक और मौका दिया गया है। जो अब तक अपने वोट नहीं बनवा पाए थे वह वह युवा अब 5 दिसम्बर तक पोलिंग बूथों पर पहुंचकर वोट बनवा सकेंगे।

--------

66 हजार नए वोट और 24,824 वोट कटवाने के आए आवेदन

जिले में 30 नवम्बर तक 66,273 लोगों ने नए वोट बनवाने के लिए और 24824 ने मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए आवेदन किया गया है। बतादें कि 8396 ने संशोधन कराने के लिए आवेदन किया है। 66273 लोगों ने फार्म-6, 24824 लोगों ने फार्म-7 और 8396 लोगों ने अपने नाम में संशोधन कराने के लिए आवेदन किया है।

-----------

अब युवा 5 दिसम्बर तक अपना वोट बनवा सकेंगे। 30 नवम्बर से तिथि बढ़कर 5 दिसम्बर हो गई है। नए वोट बनने और संशोधन को लेकर काफी आवेदन आने की उम्मीद है।

प्रमोद कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें