ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरई-लोक अदालत में 64 वादो का निस्तारण

ई-लोक अदालत में 64 वादो का निस्तारण

जनपद न्यायालय में आयोजित ई-लोक अदालत में 64 वादों का निस्तारण कर 1,24,60,000 रुपये (एक करोड़ चौबीस लाख साठ हजार रुपये) की समझौता राशि वसूली...

ई-लोक अदालत में 64 वादो का निस्तारण
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 01 Nov 2020 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद न्यायालय में आयोजित ई-लोक अदालत में 64 वादों का निस्तारण कर 1,24,60,000 रुपये (एक करोड़ चौबीस लाख साठ हजार रुपये) की समझौता राशि वसूली गयी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर के तत्वावधान में रविवार को पारिवारिक एवं मोटर दुर्घटना दावा वादों के निस्तारण हेतु ई-लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश जयश्री आहूजा के मार्गदर्शन में हुआ । पूर्णकालिक सचिव आमिर सुहैल के अनुसार जिला जजी परिसर बिजनौर में आयोजित ई-लोक अदालत में 64 वादों का निस्तारण करते हुये कुल 1,24,60,000 रुपये समझौता राशि वसूली गयी। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी विजेन्द्र सिंह द्वारा कुल 41 वादों का निस्तारण करते हुए 1,20,00,000 रुपये की समझौता धनराशि प्रतिकर स्वरूप पीड़ित परिवारों को दिलायी गयी। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय संजीव पाण्डेय द्वारा कुल 14 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त न्यायालय, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय चित्रा शर्मा द्वारा कुल 09 वादों का निस्तारण करते हुए 4,60,000 की समझौता राशि वसूली गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें