राज्य सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए विशेष अवकाश की मांग
Bijnor News - बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 57वां राज्य सम्मेलन 7, 8 और 9 जनवरी को आगरा में होगा। जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ, जिला मंत्री विनोद कुमार और डॉ. हरीश राजपूत ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक से...
बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 57वां राज्य सम्मेलन आगामी 7,8 और 9 जनवरी को आगरा में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर शनिवार को संगठन के जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ जिला मंत्री विनोद कुमार तथा डॉ हरीश राजपूत ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र कुमार से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष गयूर आसिफ ने बताया की ज्ञापन में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र का हवाला देते हुए जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर आगामी 7,8 तथा 9 जनवरी को आगरा में होने वाले सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को नियमानुसार विशेष अवकाश स्वीकृत किए जाने के लिए आदेशित करने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।