बिजनौर : चाकू से गोदकर अधेड़ की हत्या, मचा हड़कंप
बिजनौर में 50 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। प्रमोद टायर पंचर की दुकान पर काम करता था। आरोपी युवक ने शराब के नशे में हत्या...
बिजनौर। बिजनौर में चाकू से वार कर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वह टायर पंचर की दुकान पर काम करता था। कोतवाली नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी बी-24 गांधी पार्क निवासी प्रमोद (50) पुत्र कालू का टेलरिंग का खानदानी काम है। पर वह खानदानी काम छोड़कर पड़ोस के ही टायर पंचर वाले की दुकान पर काम करता था। प्रमोद शनिवार रात अपने घर की छत पर सोने के लिए गया था। इसी दौरान उसकी पड़ोस में रहने वाले एक युवक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपी युवक ने प्रमोद के सीने पर चाकू से वार कर दिया। इसी दौरान प्रमोद के दुकान स्वामी के पुत्र ने आरोपी को धक्का देकर हटाया और परिजनों को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि दुकान स्वामी पिता-पुत्र को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ने बताया कि आरोपी युवक ने शराब के नशे में कहासुनी के बाद चाकू से वार कर हत्या की है। जबकि छत से नीचे गिरने के चलते आरोपी युवक भी गंभीर घायल है। पूछताछ जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।