रविवार को जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4364 पर पहुंच गयी है, हालांकि एक्टिव केस घटकर 56 रह गए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव के अनुसार रविवार को 1432 टैस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 1427 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 5 लोग पॉजिटिव निकले। इनमें सूर्यनगर धामपुर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, नसीरपुर बनवारी निवासी 17 वर्षीय किशोर, नई बस्ती बिजनौर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, राहूनंगली निवासी 56 वर्षीय महिला तथा गांव तुरतपुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। सभी को नियमानुसार आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।
कुल केस: 4364
कुल ठीक: 4245
कुल मौत: 63
एक्टिव केस: 56