ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरअवैध शराब की खेप पकडी, तीन तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब की खेप पकडी, तीन तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब की खेप पकडी, तीन तस्कर गिरफ्तारअवैध शराब की खेप पकडी, तीन तस्कर गिरफ्तारअवैध शराब की खेप पकडी, तीन तस्कर...

अवैध शराब की खेप पकडी, तीन तस्कर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 31 Jan 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुना ब्रिज पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की खेप को पकडा। यह शराब हरियाणा से तस्करी कर मेरठ ले जा जा रही थी। पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को एसपी के निर्देशानुसार शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ यमुना ब्रिज पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक चुपहिया वाहन (छोटा हाथी) को पकड़ लिया गया, जिसमें से 30 पेटी अंग्रेजी मेंट्रो लिकर रेस-7, 20 पेटी देशी रसीला अंतरा हरियाणा मार्का व पांच लीटर रेक्टीफाइड बरामद हुआ। मौके से पुलिस द्वारा तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजू निवासी मकान नंबर-213 आनंदपुरी ईदगाह रोड थाना रेलवे रोड मेरठ, मनोज व भूप सिंह निवासीगण निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ बताए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि उक्त शराब को हरियाणा से तस्करी कर यूपी के मेरठ जिले में ले जाया जा रहा था। शराब के अलावा 40840 रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें