ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौर‘एक कदम भारतीय संस्कृति की ओर पदयात्रा का आयोजन

‘एक कदम भारतीय संस्कृति की ओर पदयात्रा का आयोजन

संस्थान दिशा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट एण्ड हास्पिटल, धामपुर की ओर से विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर ‘एक कदम भारतीय संस्कृति की ओर पदयात्रा का...

‘एक कदम भारतीय संस्कृति की ओर पदयात्रा का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 01 Jun 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

संस्थान दिशा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट एण्ड हास्पिटल, धामपुर की ओर से विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर ‘एक कदम भारतीय संस्कृति की ओर पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ ज्योति राणा धर्मपत्नी अशोक कुमार राणा विधायक धामपुर क्षेत्र, क्षमा हेमलता चौहान ब्लाक प्रमुख धामपुर, नीलम अग्राल अध्यक्षा दिशा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट मुकेश कुमार अग्रवाल महासचिव दिशा इन्स्टीटयूट, अनिरूद्ध अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

यह पदयात्रा सुमंगलम बैंकट हाल, नहटौर रोड धामपुर से शुरू होकर नगीना चौक, सुभाश चौक एंव एसडीएम तिराहा होते हुए दिशा इंस्टीटयूट पर समपन्न की गयी। पदयात्रा में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के लिए एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम पुरूस्कार प्राप्त करने वाले मि. लवी अग्रवाल निवासी पुरानी टेलिफोन एक्सचेंज धामपुर को एक ग्राम सोने का सिक्का, द्वितीय पुरूस्कार राहुल कुमार निवासी ऊंची पुलिया धामपुर को 50 ग्राम चांदी का सिक्का एवं तृतीय पुरूस्कार जगदीश सिंह निवासी दुर्गा विहार कालोनी धामपुर को 20 ग्राम चांदी का सिक्का दिया गया। साथ ही पदयात्रा में पहले प्रतिभाग करने वाले 100 पुरुष एवं 100 महिलाओं को आकर्षक उपहार दिये गये।

पदयात्रा को सफल वनाने में संस्थान के प्राचार्य डा. सुशील कुमार शर्मा एवं प्राचार्य फार्मेसी अनुज अग्रवाल व संस्था के शिक्षकगण व गैर शिक्षकगण डा. सुमित कपूर, डा. एकता मलिक, गौरव मलिक, अभिषेक राणा, अक्षय वर्मा, नरेशपाल सिंह, नृपेन्द्र शर्मा, मधुलिका राजपूत, नाजिश, शिल्पी राजपूत, सचिन गौड़, जितेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार, निधि चौहान, रमनदीप कौर, बृजनेश सिसौदिया, परमजीत कौर, वंशिका रस्तौगी, दीपशी कौशिक, निशू सिंह, संग्राम सिंह, निधि राजपूत, जसवंत सिंह, संदीप कुमार विश्नोई, विशाल गुप्ता, जीत सिंह, योगेश राजपूत, अमित विश्नोई, पूजापाल, मुकेश कुमार, मोनिका, फरत अजीम, जय सिंह, अंकुश चौहान, अवनीश कुमार, दीपक शर्मा आदि का सहयोग रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें