ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजिले में फिर मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी

जिले में फिर मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी

जिले में शनिवार को फिर से 25 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इनमें तीन पुलिस लाइन से भी हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3984 हो...

जिले में फिर मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 29 Nov 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शनिवार को फिर से 25 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इनमें तीन पुलिस लाइन से भी हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3984 हो गयी है, जबकि एक्टिव केस की संख्या 178 है।

कार्यवाहक सीएमओ/एसीएमओ डा. एसके निगम ने बताया, कि शनिवार को 1804 टैस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 1779 निगेटिव निकले, जबकि 25 को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें रानी बाग कालोनी धामपुर, नगरपालिका हल्दौर, गांव बल्दिया, बिराल, पुलिस लाइन बिजनौर, मंडौरी, वार्ड नंबर 14 बिजनौर, धामपुर, हिन्दू इंटर कालेज किरतपुर, बंदूकचियान धामपुर, जाब्तागंज नजीबाबाद, वाहिदनगर नजीबाबाद, गीता नगरी बिजनौर, आदमपुर रोड प्रगति विहार बिजनौर, मोहल्ला महकमा नहटौर, इतवार का बाजार बसी किरतपुर, सिंघा चांदपुर व मालतीनगर बिजनौर में मिले संक्रमित शामिल है। सभी को यथा योग्य आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कुल केस: 3984

कुल ठीक: 3752

कुल मौत: 54

एक्टिव केस: 178

बाजारों में रैंडम सैम्पलिंग कर बांटे मास्क

बिजनौर। शासन के अलग-अलग स्थानों से रैंडम सैम्पलिंग के निर्देशानुसार शनिवार को सदर बाजार व अन्य बाजारों से रैंडम सैम्पल लिए गए। कार्यक्रम प्रबंधक अजीम अहमद के नेतृत्व में टीम ने बाजार में न सिर्फ सैम्पलिंग की, बल्कि बिना मास्क के घूम रहे कईं बच्चों व बड़ों को मास्क भी बंधवाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें