नोवल कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। प्रभावी कार्यवाही के लिए सीएमओ की ओर से 11 टीमें गठित कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
शासन के आदेशों के अनुपालन में सीएमओ कार्यालय में नोवल कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम व निगरानी को कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष संख्या 01342-260910 है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि एसीएमओ डा. पीआर नायर को नोडल कोरोना वायरस बनाया गया है। 11 टीमें गठित की गयी हैं। इनमें कॉल सेंटर मैनेजमेंट टीम, मानव सम्पदा मैनेजमेंट टीम, सर्वेलांस टीम, ट्रेनिंग एवं कैपेसिटी बिल्डिंग टीम, इन्फ्रास्ट्रक्चर (आइसोलेशन वॉर्ड एवं सुविधाएं) मैनेजमेंट टीम, मटीरियल मैनेजमेंट टीम, आईईसी, बीसीसी एवं मीडिया मैनेजमेंट टीम, प्राइवेट हॉस्पिटल सर्विलांस टीम, ट्रांसपोर्टेशन कोआर्डिनेशन टीम, अन्र्तविभागीय कोआर्डिनेशन टीम व साइकोलोजिकल सपोर्ट टीम बनाई गयी हैं। सभी में चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ की जिम्मेदारी तय करते हुए सभी के मोबाइल नंबर व मेल आईडी एक दूसरे को प्राप्त करा दी गयी है। सभी टीमें नोवल कोरोना वायरस के लिए परस्पर समन्वय से काम करेंगी। एहतियात ही है बचावनोडल अफसर संक्रामक रोग ब्रजभूषण के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा घटाने के कुछ सरल उपाय हैं- हाथों को धोना रखें याद: खांसने या छींकने के बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद, बीमार व्यक्ति की देखरेख के लिए, खाना बनाने से पहले, खाना बनाने के बाद और खाना खाने से पहले।- अगर खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।- बुखार और खांसी हो तो यात्रा करने से बचे, खांसते या छींकते समय नाक और मुंह टिश्यू या कोहनी से ढकें- जिस व्यक्ति में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाएं- अपने स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्सक से पिछली यात्रा की जानकारी साझा करें