Big action on indiscipline UP government suspends two officers of sugarcane department अनुशासनहीनता पर बड़ा ऐक्शन, यूपी सरकार ने गन्ना विभाग के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big action on indiscipline UP government suspends two officers of sugarcane department

अनुशासनहीनता पर बड़ा ऐक्शन, यूपी सरकार ने गन्ना विभाग के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड

  • मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के फैसले की अवहेलना से गन्ना एवं चीनी विभाग में हड़कंप मच गया है। यूपी सरकार ने अनुसचिव व अनुभाग अधिकारी को निलंबित कर दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताMon, 17 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
अनुशासनहीनता पर बड़ा ऐक्शन, यूपी सरकार ने गन्ना विभाग के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के फैसले की अवहेलना से गन्ना एवं चीनी विभाग में हड़कंप मच गया है। यूपी सरकार ने अनुसचिव व अनुभाग अधिकारी को निलंबित कर दिया। खास बात यह कि इस निलंबन से विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना सहमत नहीं बताई जाती हैं और मुख्य सचिव ने उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा है। असल में मामला अलीगढ़ में एक चीनी मिल को लीज पर दी गई जमीन की विभाग द्वारा लीज निरस्त करने व मुख्य सचिव द्वारा लीज अवधि बढ़ाए जाने से जुड़ा है।

सचिवालय प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी अनुभाग अधिकारी सत्यव्रत सिंह के निलंबन आदेश में लिखा है कि मुख्य सचिव ने 29 अक्तूबर 2024 में बैठक कर उस मिल की जमीन लीज अवधि 30 साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया था ताकि उस जमीन पर मिल नया शुगर काम्प्लेक्स बनाया जा सके। इसके बावजूद अनुभाग अधिकारी ने लीज डीड का विस्तार न करने के पक्ष में प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया। यह मुख्य सचिव की बैठक में लिए गए निर्णय के पूरी तरह विपरीत है और घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है।

ये भी पढ़ें:यूपी के मंत्रिमंडल में हो सकता है विस्तार! किसके बदलेंगे विभाग या होगी छुट्टी

मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव से स्पष्टीकरण मांगा

इस बाबत मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने उप सचिव व अनुभाग अधिकारी को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही आदेश के अनुपालन न करने लिए प्रमुख सचिव गन्ना एवं चीनी विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्य सचिव ने इस बाबत नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भी निर्देश हैं। बताया जाता है कि मुख्य सचिव ने इस बाबत सचिवालय प्रशासन के अधिकारियों को निलंबन आदेश जारी करने में हीला-हवाली पर फटकार लगाई।

ये भी पढ़ें:महाकुम्भ का विरोध करने वालों से बेहतर है हमारी इकॉनमिक्स, विपक्ष को सीएम का जवाब

प्रमुख सचिव निलंबन पर सहमत नहीं

सूत्रों के मुताबिक, गन्ना व एवं चीनी विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना इस निलंबन से सहमत नहीं हैं क्योंकि लीज डीड की अवधि न बढ़ाने का निर्णय उन्हीं का बताया जाता है। इस बीच उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन भारती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुभाग अधिकारी के निलंबन के विरोध में वीना कुमारी मीना से मुलाकात की। अर्जुन भारती ने कहा कि प्रमुख सचिव भी निलंबन से सहमत नहीं हैं और वीना कुमारी मीना निलम्बन के विरोध में सचिवालय प्रशासन विभाग को पत्र भेजेंगी। सचिवालय संघ ने निर्णय लिया कि प्रमुख सचिव द्वारा पत्र लिखे जाने के पश्चात संबंधित अधिकारी से वार्ता की जाएगी। इस संबंध में वीना कुमारी मीना से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

अगला लेखऐप पर पढ़ें